गोरखपुर
त्योहारों को लेकर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील, अधिकारियों ने की बैठक
सहजनवां (गोरखपुर)। आगामी त्यौहारों धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सहजनवां थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी केएसरी नंदन त्रिपाठी ने की, जिसमें थाना प्रभारी, तहसीलदार राकेश कन्नौजिया, एसआई पंकज सिंह, चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं नगर पंचायत के लोग मौजूद रहे।
बैठक में अधिकारियों ने साफ-सफाई, मूर्ति विसर्जन और आतिशबाजी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन स्थलों पर प्रकाश और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। वहीं एसडीएम ने आम जनता से अपील की कि वे त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाएं।
बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों और नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों ने आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।
