वाराणसी
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को कुचला, बेटी की शादी से पहले पिता की मौत
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के कैंटोमेंट इलाके में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहाँ डीआईजी पीएसी कार्यालय के सामने तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल पर स्कूटी (UP 65 DA 1221) क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली। जांच में मृतक की पहचान राजेश कुमार गौड़, पुत्र अशोक कुमार गौड़, निवासी बांग्ला नंबर 11, छावनी परिषद, सदर बाजार, वाराणसी के रूप में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो (UP 65 VU 9399) तेज गति और लापरवाही से चल रही थी। वाहन ने स्कूटी को पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि राजेश कुमार गौड़ सड़क पर गिर पड़े और स्कॉर्पियो का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया। कैंट पुलिस ने एंबुलेंस से शव को मोर्चरी भिजवाया।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की बेटी अंजली जिसकी शादी 25 नवंबर को तय थी अपनी मां और बहन के साथ थाने पहुँच गई। पिता की मौत की ख़बर सुनते ही वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। यह देखकर थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा स्वयं आगे आए और अंजली व उसके परिवार को सहारा देकर कुर्सी मंगवाई। उन्होंने परिवार को शांत कराने का प्रयास किया और ढांढस बंधाया।
कुछ देर बाद महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय भी पहुँचीं। उन्होंने अंजली को गोद में सहारा देकर उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उसे संयत करने की कोशिश की। हादसे के बाद थाने में कुछ समय के लिए माहौल पूरी तरह भावुक हो गया।
