गाजीपुर
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम
गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में तलवल मोड़ के पास शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धरवां गांव निवासी 52 वर्षीय रामचंदर बिंद, जो मजदूरी कर लौट रहे थे, फोरलेन सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल रामचंदर को स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
रामचंदर के निधन से परिवार में मातम छा गया है। उनकी पत्नी पुष्पा देवी और पांच बच्चों—तीन बेटियां रेखा, सुरेखा, किरन और दो बेटे महेश व करन—का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में छोटे थे। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे महेश की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वाहन की तलाश जारी है।