गाजीपुर
तेज रफ्तार कार की टक्कर से प्लंबर की मौत, दो घायल
गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरताली गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बीती रात करीब 11 बजे, प्लंबर मिस्त्री डब्लू (41) पुत्र रामदुलारे राम, अपने साथी शेषनाथ यादव (पुत्र स्व. पलटू, निवासी सकरताली) के साथ एक मोटरसाइकिल पर थे, जबकि कमलेश पाल (पुत्र नंदू पाल, निवासी मढौली, वाराणसी) दूसरी मोटरसाइकिल से सकरताली लौट रहे थे।
भुतहियाटांड रेलवे क्रॉसिंग के पास बबेडी के समीप एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उनकी दोनों मोटरसाइकिलों को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचते ही डॉक्टरों ने डब्लू को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेषनाथ यादव का इलाज जारी है।
घटना की सूचना पाकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ट्रामा सेंटर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। मृतक डब्लू की पत्नी गीता देवी, माता-पिता और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है।