वाराणसी
तेज बाईक सवार ने डिवाईडर में मारा टक्कर गंभीर रूप से घायल
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव के सामने रविवार की रात में हरहुआ से राजातालाब की तरफ तेज गति सै जा रहा एक बाईक सवार डिवाइडर में टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल.हो.गया। सूचनापाकर पुलिस मौंके.पर पहुंची.घायल.अवस्था में उसे ट्रामांसेटर में भर्ती कराया।
राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव का सोनू 25 वर्ष पुत्र चंद्रमा प्रसाद हरहुआ से अपनी बाईक से घर राजातालाब जा रहा था। खेवसीपुर गांव के सामने पहुंचा तो बाईक की तेज गति होने के कारण डिवाइडर से टकरा ग ई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो.गया। सूचना पाकर कोटवां पुलिस चौकी के उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह पैंथर मौके पर पहुंचा घायल अवस्था में उसे ट्रामांसेटर भेजवाया तथा उसके परिवार को.सूचना दे दिया गया है।
Continue Reading
