Connect with us

अपराध

तुलिन्ज पुलिस स्टेशन मीरा भाइंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में 14 फरवरी 2021 को 2 व्यक्तियों पर हुये जानलेवा हमले की घटना में शामिल 2 हमलावर गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी। एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च यूनिट-3 पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त टीम द्वारा तुलिन्ज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 14फरवरी 2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 225/21 धारा 307/120बी/201 भादवि व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में शामिल 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा पुत्र वंश गोपाल कुशवाहा, निवासी हनुमान चौक, जनपद रीवा (म0प्र0)
हाल पता नाला सुपारा, मुम्बई (महाराष्ट्र) व धीरज यादव पुत्र राम अजोर यादव, निवासी पिसारी, थाना गौरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर का है।

14फरवरी2021 को समय लगभग 09.00 बजे रात्रि में थाना तुलिन्ज क्षेत्रान्तर्गत मोरेगांव में बलराम गुप्ता पुत्र दीपचन्द गुप्ता, निवासी नाला सुपारा, ईस्ट मोरेगॉंव मुम्बई व राजकुमार गुप्ता पुत्र लालचन्द निवासी नाला सुपारा ईस्ट मोरेगांव मुम्बई पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करते हुये धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिसमें बलराम गुप्ता व राजकुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना तुलिन्ज पर मु0अ0सं0 225/21 धारा 307/120बी/201 भादवि व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना के सम्बन्ध में संदिग्ध/संलिप्त शूटरों का सम्बन्ध उ0प्र0 से होने पर मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च द्वारा अभिसूचना को साझा करते हुए एस0टी0एफ0 उ0प्र0 से आवश्यक सहयोग मांगा गया था। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम व मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वस्त सूत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आज दिनांक 23-06-2022 को उक्त घटना में शामिल उपरोक्त शातिर अपराधी राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा व धीरज यादव को सारनाथ ओवरब्रिज के पास थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया।   
          अभिसूचना संकलन, पुलिस विवेचना एवं पूछतांछ से पाया गया कि वर्ष 2016 में बबुआ उर्फ चन्द्रशेखर गुप्ता, जो मुम्बई में स्थानीय स्तर पर वसूली आदि करता था, के भाई की मुम्बई में हत्या हो गयी थी। इसे (चन्द्रशेखर) लगा कि इसके भाई की हत्या बलराम गुप्ता ने कराया है। बबुआ उर्फ चन्द्रशेखर ने बलराम गुप्ता से अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिये राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा को 03 लाख रूपये दिया। जिस पर राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 14-02-2021 को सरेराह बाजार में बलराम गुप्ता एवं साथ में मौजूद राजकुमार गुप्ता पर फायरिंग करते हुये नारियल काटने वाले धारदार हथियार (दतिया) से भी हमला कर दिये तथा दोनों को मृत समझकर वे सभी मौके से फरार हो गये थे। उक्त घटना में बलराम गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उक्त घटना में शामिल राजकुमार उर्फ लाला कुशवाहा व धीरज यादव घटना के बाद में वाराणसी के आस-पास लुकछिप कर रह रहे थे। आज किसी से मिलने के लिये वाराणसी आये थे, कि इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

         तुलिन्ज पुलिस स्टेशन पुलिस कमिश्नरेट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 225/21 धारा 307/120बी/201 भादवि व 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को थाना सारनाथ वाराणसी में दाखिल करते हुये मा0 न्यायालय वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करने की विधिक कार्यवाही तथा मामले की समस्त अग्रिम कार्यवाही मीरा भाइंदर वसई विरार क्राइम ब्रान्च (महाराष्ट्र) द्वारा की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page