गाजीपुर
तीन वाहनों की टक्कर, कई लोग घायल
गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-124 सी पर देर रात तीन वाहनों की टक्कर हो गई। भदौरा बसुका मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए और हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गहमर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और भदौरा की तरफ जा रही स्विफ्ट कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इसी दौरान, पीछे से आ रहा एक बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गया, जिससे वह भी घायल हो गया। तीन वाहनों की टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गहमर कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
