धर्म-कर्म
तीन बजे भोर से विंध्याचल के लिए मिलेंगी रोडवेज बसें, नवरात्र के दौरान नहीं बंद होता कपाट

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
नवरात्र में वाराणसी से विंध्याचल के लिए रोडवेज की 80 बसें चलाई जाएंगी। इसमें वाराणसी और मिर्जापुर की बसें शामिल हैं। भोर में तीन बजे से ही बसें मिलने लगेंगी। बस में जैसे ही 25 यात्री सवार होंगे, वैसे ही विंध्याचल रवाना हो जाएगी। रात में यात्रियों की भीड़ उमड़ती है। जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए 20 बसें रिजर्व रखी गई हैं। एआरएम ग्रामीण वीके श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्जापुर और वाराणसी डिपो की बसें विंध्याचल रूट पर लगाई गई हैं।
Continue Reading