वायरल
ड्यूटी छोड़ सोते मिले चार दरोगा, छह सिपाही निलंबित
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताड़ा के नेतृत्व में बुधवार रात जिले के विभिन्न स्थानों और चेक पोस्टों पर चलाए गए औचक निरीक्षण में ड्यूटी से लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। एसएसपी ने ड्यूटी छोड़कर सोते पाए गए चार दरोगा और छह सिपाहियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।
चेकिंग के दौरान मिली गंभीर लापरवाही
अभियान के दौरान पुलिसकर्मी पीआरपी (पेट्रोलिंग रिस्पांस पॉइंट) छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर सोते हुए पाए गए। वहीं, कई स्थानों पर पीआरपी की गाड़ियां भी निर्धारित स्थानों से गायब मिलीं। एसएसपी ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
एसएसपी के आकस्मिक निरीक्षण और तुरंत कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहने की चेतावनी दी है।
एसएसपी ने जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी दिनों में इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। जो भी लापरवाही करते पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।