गाजीपुर
डॉ. सिद्धार्थ ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

बासूचक (गाजीपुर)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासूचक में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ सिंह के साथ पूरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
ध्वजारोहण के बाद डॉ. सिद्धार्थ सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उनके बलिदानों को याद किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की सच्ची पहचान मानवीय दृष्टिकोण और करुणा से भरी सेवा में निहित है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समय पर उपस्थित होने के लिए कर्मचारियों की सराहना की और सभी को कर्तव्य के प्रति समर्पित एवं सजग रहने का संदेश दिया। अंत में मिष्ठान वितरण किया गया तथा उपस्थित ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Continue Reading