वाराणसी
डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों में रोष
वाराणसी। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में मंगलवार की सुबह संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। यह घटना ग्रामसभा लच्छीरामपुर के तहत आने वाले क्षेत्र में हुई, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
घटना के विरोध में भारी संख्या में ग्रामीणों ने साधोगंज-अनेई मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चौकी इंचार्ज साधोगंज और थाना अध्यक्ष बड़ागांव पहुंचे। साथ ही, वर्तमान जिला पंचायत सदस्य अर्चना पटेल, आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के लीगल सेल के वाराणसी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार, पूर्व बसपा अध्यक्ष नवीन भारत और रूपचंद भारती सहित कई बसपा कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग की। प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।