मिर्ज़ापुर
डैफोडिल्स विद्यालय के छात्रों ने साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला में जीता पुरस्कार

‘साइबर अपराध एवं जागरूकता’ कार्यशाला में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए पुरस्कार प्राप्त कर डैफोडिल्स विद्यालय के छात्रों में उत्साह की लहर दौड़ गई। साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पाने के लिए छात्रों की लगन और समर्पण वाकई सराहनीय रहा। एसएसपी मिर्जापुर सोमेंन वर्मा ने बच्चों के निरंतर विकास और सफलता की शुभकामनाएं दीं।
पुरस्कार पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय परिवार ने एसएसपी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल साइबर अपराध के प्रति उपयोगी जानकारी दी, बल्कि छात्रों की प्रतिभा को भी पहचानने का कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मिट्ठू बनर्जी और निर्देशिका अपराजिता सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Continue Reading