वाराणसी
डेढ़ साल से फरार 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
वाराणसी। जनपद की रामनगर पुलिस ने सोमवार को लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह गिरफ्तारी पंचवटी बगीचे के पास से हुई। पुलिस को इस अपराधी की डेढ़ वर्ष से तलाश थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अयान उर्फ इस्तियाक उर्फ इम्तियाज पुत्र जंगी गोसाई उर्फ मुराद अली के रूप में हुई है। वह चौक थाना क्षेत्र के कच्ची सराय दालमंडी का निवासी है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त पंचवटी भूसा मंडी क्षेत्र में छिपा हुआ है। इस पर कस्बा प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों दिनेश उर्फ क्रांति और हैदर के साथ मिलकर वाराणसी और रामनगर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करता था। चोरी के वाहन को औने-पौने दामों पर बेचकर वे अपना खर्च चलाते थे। उसके अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि वह फरार होकर अलग-अलग स्थानों पर छिपता रहा।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चेतगंज, चौक समेत कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।
