गाजीपुर
डूहिया गांव में लाखों की बकाया वसूली, राजस्व विभाग ने दिखायी सख्ती

गाजीपुर। जमानियां एसडीएम ज्योति चौरसिया के निर्देश पर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डूहिया गांव में 2.5 लाख की बकाया राशि वसूल की। यह कार्रवाई ग्राम सभा मद के बकायेदार विनोद राय निवासी डूहिया के खिलाफ की गई।
तहसीलदार रामनारायण एवं नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार की निगरानी में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विधिसम्मत ढंग से वसूली की प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस दौरान टीम में अरुण कुमार सिंह, धनंजय सिंह, प्रभात कुमार, ज्ञानेन्द्र और दिनदयाल शर्मा जैसे कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रशासन की इस तत्परता और सख्ती से क्षेत्र में राजस्व वसूली को लेकर स्पष्ट संदेश गया है कि बकायेदारों के प्रति अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।