वाराणसी
डीठोरी महाल शक्ति केंद्र पर SIR पुनरीक्षण को लेकर बूथस्तर की बैठक संपन्न
वाराणसी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2025 के तहत 24 नवंबर को डीठोरी महाल (अर्दली बाजार) स्थित शक्ति केंद्र पर संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने की, जिसमें महानगर पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और बीएलए–2 मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि शक्ति केंद्र संगठन की मजबूत इकाई है और यहाँ जुड़े प्रत्येक पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बताया कि बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और बीएलए–2 का दायित्व है कि वे अपने-अपने बूथ क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता SIR प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि विस्थापित व्यक्तियों और दिवंगत मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में न बने रहें।उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर 30 नवंबर तक सभी कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसी दौरान बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और बीएलए–2 को फटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
बैठक में चंद्रशेखर उपाध्याय ने अब तक बूथ स्तर पर SIR प्रक्रिया के अंतर्गत हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश मधुकर चित्रांश ने किया।
कार्यक्रम में बागेश्वरी मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, महामंत्री सत्य प्रकाश जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक अभिनव रघुवंशी, नीरज सिंह, मंडल मंत्री शशांक शर्मा, बूथ अध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता, बीएलए–2 अभिनय रघुवंशी, बूथ अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता, जेपी सिंह, रणजय सिंह, अवधेश राय, संजय कुमार और प्रमील पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
