अपराध
डीजल चोरी करने वाला अन्तरजनपदीय गैंग धराया
बस्ती। थाना छावनी पुलिस ने अंतरजनपदीय स्तर पर वाहनों से डीजल चोरी करने वाले सक्रिय गैंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस के अनुसार यह गैंग लंबे समय से बस्ती, अयोध्या और अम्बेडकरनगर में संगठित रूप से ट्रकों व भारी वाहनों से डीजल चोरी कर उसे अवैध रूप से बेचने का धंधा करता था।
गिरफ्तार आरोपियों में मिन्टू उर्फ दिवेन्द्र शेखर, राकेश कुमार गुप्ता, अतुल पटेल और अतुल वर्मा शामिल हैं। सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है। इन पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
छावनी थाना पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि जनवरी 2025 में इसी गैंग से 1350 लीटर डीजल, 30-30 लीटर के 9 गैलन, चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार और एक स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की गई थी। मुख्य सरगना अंकुर पाण्डेय और उसके अन्य साथियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। टीम की इस सफलता पर जिले के पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।
