वाराणसी
डीएम ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
वाराणसी। कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान डीएम सत्येन्द्र कुमार ने जनसामान्य की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। इस अवसर पर उन्होंने दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और प्रत्येक प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए।
Continue Reading
