गाजीपुर
डीएम-एसपी ने महाहर धाम में की पूजा, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गाजीपुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर डीएम और एसपी ने महाहर धाम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण उपरांत डीएम और एसपी ने महाहर धाम स्थित शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने आम जनमानस को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी कासिमाबाद, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद, प्रभारी निरीक्षक मरदह समेत पुलिस बल व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Continue Reading