वाराणसी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे काशी

मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा का मौका मुआयना करेंगे, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार यानि आज को काशी आएंगे। लखनऊ से राजकीय विमान से उप मुख्यमत्री दोपहर 1.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि डिप्टी सीएम का स्वागत करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस आएंगे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
शुक्रवार को डिप्टी सीएम उसके बाद कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय का मौका मुआयना कर राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा करेंगे। 3 बजे केदारघाट स्थित भूमा अध्यात्म पीठ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.30 बजे गुरुबाग स्थित गुरुनानक इंग्लिश स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। इसके देर शाम विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।