गाजीपुर
डायवर्जन को धता बताकर करण्डा की तरफ से नंदगंज आ-जा रहे हैं बालू भरे भारी वाहन

नंदगंज (गाजीपुर)। प्रशासन ने नवरात्र को देखते हुए 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सुगम यातायात व्यवस्था संचालन हेतु भारी वाहनों का डायवर्जन किया था। लेकिन करण्डा-चोचकपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन नंदगंज चोचकपुर मोड़ पर धड़ल्ले से आ-जा रहे हैं, जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नंदगंज बाजार के चोचकपुर मोड़ पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां दुर्गा का पंडाल बनाकर मूर्ति स्थापित की गई है, जो भारी ट्रकों के आवागमन से असुविधा के साथ दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
नंदगंज बाजार निवासी एवं सपा सदर विधानसभा के सचिव अमन जायसवाल ने बताया कि प्रशासन ने यातायात सुरक्षा व्यवस्था हेतु 22 सितंबर से करण्डा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को नंदगंज न आकर सीधे चोचकपुर से सैदपुर होते हुए गंतव्य स्थान पर जाने का निर्देश दिया है। लेकिन भारी वाहन करण्डा-चोचकपुर से नंदगंज बाजार होकर आ-जा रहे हैं। मना करने पर वाहन चालक विवाद पर उतारू हो जा रहे हैं। नवरात्र में बाजार में भीड़ होने और भारी वाहनों के आवागमन से सड़क पर जाम लग जा रहा है।
अमन जायसवाल ने बताया कि भारी वाहनों के चालक प्रशासन द्वारा बनाए गए डायवर्जन नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। फलस्वरूप नवरात्र में भारी भीड़-भाड़ होने से दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। उन्होंने जिला प्रशासन से करण्डा की तरफ से बालू भरे भारी वाहनों को नंदगंज बाजार में आने से रोक लगाने की मांग की है।