वाराणसी
डम्पिंग ग्रांउड पर कूड़ा गिराने पर किया विवाद, सरकारी कार्य में बाधा डालने पर नगर निगम ने किया एफ0आई0आर0

वाराणसी: नगर निगम, वाराणसी द्वारा डम्पिंग ग्राउंड पर कूड़ा गिराने पर क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा विरोध करने एवं विवाद उत्पन्न करने पर तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया है। नगर निगम, वाराणसी द्वारा नव विस्तारित क्षेत्र ग्राम ऐढ़े में नगर निगम के डम्पिंग ग्राउन्ड पर प्रतिदिन क्षेत्र से निकलने वाले कूड़े को रखा जाता है और प्रतिदिन नियमित रूप से उठा कर निस्तारण हेतु प्लांट पर भेजा जाता है। कल 08 फरवरी को नगर निगम द्वारा जब ऐढ़े ग्राम में स्थित कूड़ा डाला जाने लगा तो ग्राम के कई नागरिकों के द्वारा इसका भारी विरोध किया गया तथा कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक योगेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा तत्काल इसकी सूचना नगर निगम के उच्चाधिकारियों को दी गयी, जिस पर नगर निगम के द्वारा सम्बन्धित नागरिकों के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर क्षेत्रीय थाना- लालपुर, पाण्डेयपुर में भ0द0सं0 की धारा 353, 504, 506 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज करायी गयी। सम्बन्धित थाना के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।