वाराणसी
ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, दो की मौत, एक घायल
वाराणसी। हरहुआ रिंग रोड फेस 1 पर प्रतापपट्टी गांव के सामने बने कट पर बुधवार शाम 5:30 बजे ट्रैक्टर से टकराने पर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, रिंग रोड पर सारनाथ से काम करके तीन युवक एक बाइक पर हरहुआ की ओर जा रहे थे। प्रतापपट्टी मोड़ के पास बने कट से एक ट्रैक्टर अचानक सड़क पर आ गया, जिससे बाइक सवार ट्रैक्टर से टकरा गए। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पीएचसी हरहुआ ले जाया गया। वहां दो युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक जय प्रकाश विश्वकर्मा (38) को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
घायल युवक ने मृतकों की पहचान राम विलास विश्वकर्मा (48 वर्ष), पुत्र लालमन विश्वकर्मा, निवासी बचौरा थाना फूलपुर, और महताब (45 वर्ष), निवासी ताड़ी नेवादा थाना फूलपुर के रूप में की। हरहुआ पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।