अपराध
ट्रेन से कटकर युवक की मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के महमूदपुर पूर्वि केबिन के पास मंगलवार की रात में मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौंत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस पहुंची शव को कब्जे में.लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौंके पर शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
बडी बाजार के गुड्डू गुप्ता का बडा लडका बुल्लू 25 वर्ष साम से ही घर से गायब था। जिसकी खोज परिवार के लोग कर रहे थे। गुड्डू ने बताया की सुबह उसको खोजते हुए महमूदपुर रेलवे लाईन के पास आया तो कुछ लोगों ने बताया की एक युवक की ट्रेन से कटकर मौंत हुई है। जिसको जी आरपी ले गई है। गुड्डू जब जीआरपी कैंट पहुंच कर उसके कपडे और चेहरे. से शिनाख्त किया तो उसका लडका बुल्लू था। मृतक पावरलूम चलाता था। एक भाई बहन में मृतक बडा था।
