गाजीपुर
ट्रांसफार्मर जलने से दो सौ घरों की बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान

गाजीपुर। बहरियाबाद स्थित विद्युत उपकेंद्र के बगल में लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से करीब दो सौ घरों में बिजली आपूर्ति की जाती थी। ट्रांसफार्मर के जलने से रात्रि के समय पूरे इलाके में अंधेरा छा गया और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो गए।
बिजली न होने के कारण पानी की भी विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जले हुए ट्रांसफार्मर को तत्काल बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि गर्मी से राहत मिल सके और सामान्य जनजीवन बहाल हो सके।
Continue Reading