दुर्घटना
ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने रौंदा
वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में देर रात हुए सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। घटना बिहड़ा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है, जहां ट्रक से उतर रहे चालक को पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। टक्कर के बाद चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक फरार हो गया।
मृतक की पहचान फतेहपुर जिले के भागेलपुर, खागा निवासी गणेश पाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गणेश पाल वाराणसी से प्रयागराज की ओर ट्रक लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बिहड़ा गांव के पास ट्रक में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते उन्होंने वाहन को हाईवे किनारे खड़ा कर दिया था।

बताया गया कि गणेश पाल ट्रक से उतरकर जैसे ही आगे की ओर बढ़े, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।
घटना की जानकारी राहगीरों ने मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई। इसके बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गणेश पाल की मौत की खबर पहुंचते ही उनके गांव भागेलपुर में कोहराम मच गया। परिजन सदमे में हैं। पुलिस के मुताबिक फरार वाहन की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी चालक का पता लगाया जा सके।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और वाहनों की आवाजाही जल्द सामान्य करा दी।
