Connect with us

वाराणसी

टेंट सिटी में बार बालाओं के डांस को लेकर कांग्रेसजनों ने सौंपा पत्रक, जांच की मांग

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

VARANASI: बीते सोमवार को माँ गंगा जी तट पर बने टेंट सिटी में बार बालाओं का डांस,शराब पीना आदि कुकृत्य सामने आया जिसके विरोध में पूर्ण प्रकरण की जांच की मांग करते हुए आज रामनगर थाने पर कांग्रेस का प्रतिनिमण्डल एक पत्रक महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में सौपा गया।

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की अध्यात्म,तीर्थ,आस्था,संस्कृति के शहर काशी में माँ गंगा के पावन तट पर टेंट सिटी के नाम पर अय्याशी का अड्डा खोलना, बार बालाओ का डांस कराना, शराब परोसना अशोभनीय निंदनीय कृत्य है।भाजपा काशी से काशी की संस्कृति को नष्ट कर रही है।बीते सोमवार को एक सीमेंट कम्पनी के बैनर तले अश्लीलता का हद पार किया गया।अश्लील गाने पर विदेशी डांसरों द्वारा डांस कराना, शराब की बोतलें मिलना इस प्रकार का कुकृत्य काशी की मर्यादा पर कलंक है।भाजपा शासन-प्रशासन से हम मांग करते है की इस प्रकरण की पूर्ण रूप से जांच हो व दोषियों पर कार्यवाही हो।

प्रतिनिमण्डल में सर्वश्री – महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,राजेन्द्र गुप्ता,शमसाद पप्पू,विकास कौण्डिल्य,रोहित दुबे,चंचल शर्मा,ओमशंकर शुक्ला,परवेज खान,भारत यात्री रहे कुँवर बबलू बिंद, किशन यादव,रामजी गुप्ता,मो.उजैर, रविंद्र मौर्य,विजय कुमार,दीपक यादव,विकास पाण्डेय, कृष्णलाल गौड़,राज जायसवाल,विनोद गौड़,प्रवीन यादव,इस्तियाक अहमद,नसीम अहमद, रविन्द्र कुमार मौर्य,आदि कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa