गोरखपुर
टूटे पोल पर झूलता हाईटेंशन तार, खुटभार गांव में मंडरा रहा मौत का खतरा
गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के खुटभार गांव स्थित नवीन बस्ती रेखा के मकान के सामने तिराहे पर क्षतिग्रस्त हाईटेंशन विद्युत तार और टूटे सीमेंट के पोल ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। यह जर्जर पोल अब केवल तारों के सहारे खड़ा है, जो किसी भी वक्त गिरकर बड़े हादसे को दावत दे सकता है। तिराहे जैसे व्यस्त स्थान पर यह खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आसपास के कछब वासी और राहगीर भय के साये में जीने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन अनियंत्रित ट्रैक्टरों की टक्कर से सीमेंट का यह पोल पहले ही क्षतिग्रस्त हो चुका है। बावजूद इसके अब तक न तो विद्युत विभाग ने तारों को सुरक्षित किया और न ही पोल को बदला गया।

हाईटेंशन तार नीचे की ओर झूल रहे हैं, जिससे कभी भी करंट फैलने या पोल गिरने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का दिनभर आना-जाना लगा रहता है, ऐसे में जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
कस्बा वासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप ,ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते टूटे पोल को नहीं बदला गया और हाईटेंशन तारों को सुरक्षित नहीं किया गया, तो कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से तत्काल मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य कराने और नए पोल की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले ही इस खतरे को टाला जा सके।
