Connect with us

वाराणसी

टाउनहाल की 40 दुकानें हटाई गईं, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में होंगी शिफ्ट

Published

on

वाराणसी। मैदागिन चौराहे से कोतवाली थाने तक टाउनहाल की बाउंड्रीवाल के किनारे बनी 40 दुकानों को रविवार देर रात तक हटाया गया। दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान और दुकानें हटाईं, जिसमें कई घंटे लगे।

दुकानदारों ने बताया कि टाउनहाल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन चुका है और उन्हें वहां शिफ्ट होने का दबाव बनाया जा रहा था। इस संबंध में कई दिन पहले नोटिस दी गई थी और रविवार को उसकी अंतिम तिथि थी। दुकानें हटाते समय कई दुकानदार बेबस और भावुक नजर आए।

टाउनहाल पटरी व्यवसायी संघ के प्रमोद जायसवाल ने बताया कि नगर निगम लगातार नोटिस जारी कर रहा था। इस जगह का सुंदरीकरण होना है, इसलिए 52 दुकानदारों को हटाया जा रहा है। इनमें से 12 लोग पहले ही अपनी दुकानें खाली कर चुके थे और रविवार को 40 अन्य दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें हटा लीं।

दुकानदार प्रमोद ने कहा कि वाराणसी स्मार्ट सिटी और नगर निगम ने टाउनहाल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए हैं, लेकिन वहां की सभी दुकानें फ्रंट पर नहीं हैं। जबकि यहां सबकी दुकानें अलग और बराबर थीं। ऐसे में उनके व्यापार पर गहरा असर पड़ेगा।

Advertisement

वहीं एक अन्य दुकानदार बबलू यादव ने कहा कि इस इलाके को ग्रीन जोन बनाने की योजना है, इसलिए हमें हटाया गया। तकलीफ तो है लेकिन नियमों के चलते मजबूरी भी है। उन्होंने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें छोटी हैं, जिससे कामकाज में काफी दिक्कत होगी, लेकिन मजबूरी में वहां जाना पड़ेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa