गाजीपुर
टमाटर से लदी पिकअप धंसी

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित मीरा लॉन के पास शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे टमाटर से लदी एक पिकअप सड़क धंसने से फंस गई। सब्जी मंडी में जा रही पिकअप जैसे ही मीरा लॉन के सामने पहुंची, अचानक सड़क धंस गई और वाहन का पिछला हिस्सा जमीन में धंस गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका की पाइप लाइन भारी ट्रक और वाहनों के दबाव से फट गई थी। लगातार पानी रिसाव से सड़क की मिट्टी कटकर कमजोर हो गई थी, जिसके कारण पिकअप का भार सहन न कर पाने से सड़क धंस गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
टमाटर व्यापारी ने दूसरी पिकअप मंगवा कर अपने सामान को खाली कराया। व्यापारियों और राहगीरों ने नगर पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द पाइप लाइन की मरम्मत और सड़क की ठीक-ठाक कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।