बड़ी खबरें
ज्ञानवापी में वजूखाना खोलने की मांग, हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में एएसआई की रिपोर्ट आने के बाद हिंदू पक्ष के लोगों ने परिसर में स्थित वजूखाना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हिंदू पक्ष के लोगों का कहना है कि वह शिवलिंग हैं ,जबकि मुस्लिम पक्ष के लोग उसे फाउंटेन बोल रहे हैं।
विश्व हिन्दू परिषद ने स्पष्ट कहा कि, एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट ने फिर से पुष्टि की है कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण उस स्थान पर हुआ है जहां कभी एक भव्य मंदिर था। औरंगजेब ने 17 वीं सदी में मंदिर को ढहाकर उस पर मस्जिद का निर्माण कर दिया था।
इससे पहले शनिवार को विहिप ने दावा किया था कि एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट ने फिर से पुष्टि की है कि, वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण उस स्थान पर हुआ है जहां कभी एक भव्य मंदिर था। उसे ध्वस्त करने के बाद मस्जिद का निर्माण किया गया। विहिप ने मांग की है कि संरचना को एक हिंदू मंदिर घोषित किया जाए और सौंप दिया जाए। साथ ही यह भी मांग की गई है कि हिंदुओं को विवादित स्थल पर तथाकथित वजुखाना क्षेत्र में पाए गए ‘शिवलिंग’ की सेवा पूजा करने की अनुमति दी जाए।