वाराणसी
ज्ञानवापी मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित, कल निर्णय आने की संभावना
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।ज्ञानवापी केस में बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। कल आ सकता है सर्वे पर निर्णय। आज श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी मस्जिद केस में नियत समय दो बजे मुकदमें की सुनवाई शुरु हुई। पहले हिन्दू पक्ष से बहस करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी और मदन मोहन यादव ने कमीशन और फोटोग्राफी की कार्यवाही कोर्ट के आदेश के बाद भी न हो पाने के लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराया और बताया की पहले दिन से ही प्रशासन टालमटोल का रवैया बनाए हुए है और कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करवा रहा है। जब कमीशन टीम मौके पर गई तो पुलिस प्रशासन टीम को अंदर ले जाने के नाम पर अपनी जिम्मेदारी से भागता रहा और चाभी न मिलने की बात करता रहा,इनकी मंशा ठीक नहीं है। कोर्ट के आदेश को लगातार किसी न किसी तरह से रोकने का प्रयास हो रहा है इसलिए स्पष्ट निर्देश की आवश्यकता है। दूसरे पक्ष के तरफ से अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कहा की मस्जिद के अंदर जाने का कोई कारण नहीं बनता है और यदि मस्जिद अवैध है तो उसे हटाने की बात क्यों नहीं करते।इसपर वादी के अधिवक्ता ने कहा की अभी तो हम श्रृंगार गौरी को बेरिकेटिंग से मुक्त कर पूजा पाठ का अधिकार मांग रहे हैं तो ये स्थिति है। और मस्जिद के फोटोग्राफी से कौन सा व्यवधान हो जाएगा,सर्वे से और भ्रांतियां खत्म होगी। दोनों तरफ से लगभग दो घंटे से भी ज्यादा बहस होती रही फिर सरकार के पक्ष को सुनकर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया जिसपर कल दोपहर दो बजे आदेश सुनाया जाएगा।