वाराणसी
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में आज सुनवाई के बाद कल फिर सुनवाई करने का निर्णय
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में आज सुनवाई के बाद कल फिर सुनवाई करने का निर्णय,सीनियर डिवीजन के जज श्री रवि कुमार दिवाकर ने दोनों पक्षों को सुनते हुए कहा की आवश्यकता पड़ी तो स्वयं परिसर का भ्रमण और निरीक्षण करुंगा। हिंदू पक्ष और कमीशन टीम ने कोर्ट से मांग की है की स्पष्ट रुप से सर्वे का आदेश दिया जाए और मस्जिद के अंदर भी जांच का आदेश दिया जाए। वहीं मस्जिद पक्ष लगातार फोटोग्राफी और कमीशन कार्यवाही का विरोध करता रहा। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने कल की तारीख तय की जिसपर सुनवाई के बाद निर्णय दिया जाएगा। आज लगभग एक घंटे से भी ज्यादा कोर्ट कार्यवाही चली इस दौरान न्यायालय परिसर के बाहर भारी भीड़ लगी रही।हर कोई कोर्ट के फैसले को जानने के लिए व्यग्र था। भारी पुलिस फोर्स से कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया था।