वाराणसी
ज्ञानचन्द मंदित बाल विद्यालय में पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,वाराणसी परिसर स्थित ज्ञानचन्द मंदित बाल विद्यालय,समाजकार्य संकाय में पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया ।मीटिंग में अभिभावकों की उपस्थिति 50 प्रतिशत रही। मीटिंग में मंदित बच्चों के मानसिक,शारीरिक,सामाजिक,नैतिक विकास एवं शैक्षिक तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण पर चर्चा की गयी,जिसमें दोनो पक्ष द्वारा सभी पहलू पर विस्तृत चर्चा हुई।अभिभावक विद्यालय के शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था से संतुष्ट है एवं विद्यालय एवं विद्यालय के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किये।अभिभावकों की काउंसलिंग भी की गयी ।पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई ।अभिभावक सन्तुष्ट होकर गये। मीटिंग में प्रो० महेन्द्र मोहन वर्मा संकायाध्यक्ष समाजकार्य संकाय, विद्यालय की प्रधान प्रशिक्षिका डॉ०अनिता सिंह गौतम, रजनीश कुमार तिवारी मनोसामाजिक कार्यकर्ता,डॉ० ममता सिंह,केस हिस्ट्री रिकार्डर , सिन्नी कुमारी सहायक अध्यापिका, कुसुमलता क्राफ्ट टीचर, बीना,त्रिलोकी एवं बच्चूलाल की सक्रिय सहभागिता रही।
