गाजीपुर
जोखिम में जान डालकर बिजलीकर्मी कर रहे काम
जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाज़ार की राधा कृष्ण मंदिर रोड पर बंशीधर ज्वेलर्स के सामने विद्युत तारों की जर्जर स्थिति ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। तारों के सहारे मौत से जंग, बिजलीकर्मी जान जोखिम में डालकर कर रहे काम। बुधवार की सुबह टूटे पड़े तारों को जोड़ने के लिए पहुंचे विद्युतकर्मी ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के लकड़ी की सीढ़ी के सहारे काम किया। विद्युतकर्मी तारों के सहारे ऊँचाई पर चढ़कर कार्य करते नज़र आए, जिससे उनकी जान को गंभीर खतरा बना रहा।

बाज़ारवासियों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन तार टूटने और स्पार्किंग की घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा समय पर तारों की मरम्मत और बदलने की व्यवस्था नहीं की जा रही है। वहीं, कर्मचारियों को भी सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे वे जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं। लोगों ने मांग की है कि विभाग जल्द से जल्द जर्जर तारों को बदलवाए और विद्युतकर्मियों को उचित सेफ़्टी उपकरण उपलब्ध कराए, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
