अपराध
जैतपुरा पुलिस द्वारा थाने के मुकदमें में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Varanasi: जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा मथुरा राय के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिटी स्टेशन के पास से मु0अ0सं0 0035/23 धारा 323/504/326 आईपीसीसे सम्बन्धित एक अभियुक्त राहुल जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल निवासी म0न0 एस0 23/118-बी-एम, ढेलवरिया, चौकाघाट थाना जैतपुरा वाराणसीको गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading