अपराध
जैतपुरा पुलिस द्वारा कमलगढहा क्षेत्र अन्तर्गत हत्या में शामिल व प्रकाश में आये अभियुक्त को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर0 एस0 गौतम के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा मथुरा राय के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा कमलगढहा क्षेत्र अन्तर्गत मकान के द्वितीय तल पर मिले शव का सफल अनावरण का करते हुए हत्या में शामिल व प्रकाश में आये अभियुक्त नुरुल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी पुत्र मो0 रफीक निवासी जे 26/75 कमलगढहा थाना जैतपुरा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा अब्दुल सलाम पुत्र स्व0 अजीज अहमद उर्फ ओजैर अहमद निवासी उस्मानपुरा दुल्हीपुर प्लाट थाना मुगलसराय चंदौली द्वारा स्वयं के भाई मृतक मो0 इकराम उर्फ छोटक का शव 27 जनवरी को कमलगढहा स्थित मकान के द्वितीय तल पर मिलने तथा उसकी गला दबाकर हत्या करने की आशंका के सम्बन्ध में प्राप्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0025/23 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही के तहत मुखबिर की सूचना तथा गवाहान के बयान के आधार पर अभियुक्त नुरुल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी पुत्र मो0 रफीक निवासी जे 26/75 कमलगढहा थाना जैतपुरा वाराणसी का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर आज अभियुक्त नुरुल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ मृतक उपरोक्त की स्वयं हत्या करने की बात स्वीकार की है ।
पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै दुल्हीपुर थाना मुगलसराय में मीट का काम करता हूँ। मैं 26 जनवरी को अपने घर पर ही था, रात्रि करीब 8 बजे मै, मेरी पत्नी व मेरे बच्चे बल्लू, आहिल व यश एक साथ छत पर ही अन्नो चाची के कमरे में भोजन किये, उसके बाद रात्रि करीब 11.00 से 11.15 बजे मै पान पत्ता खाने बाहर छोहरा पर बाबू पान वाले के यहां, पीछे के दरवाजे से चला गया। उसके थोड़ी देर बाद पान पत्ता खा कर जब पीछे वाले दरवाजे से घर के अंदर आया तो चाचा के छत पर कुछ आवाज सुनाई दी, तब मैं सीढी चढकर चाचा के छत पर गया तो देखा कि छोटक मेरी पत्नी के साथ सोया था और आपस में दोनो बात कर रहे थे। तब मैने छोटक से कहा कि तुम यहां क्या कर रहे तो वह कहा कि मेरा इनसे पहले से सम्बन्ध है। फिर मै अपना आपा खो दिया और मै उसे मारने लगा और फिर उसे धक्का दिया, वह गिर गया, तब मै उसके गले में जो लुंगी थी, उसी से उसका गला दबा कर मार दिया ।
