अपराध
जैतपुरा पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के पर्यवेक्षण में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा सीएल एक्ट में वांछित अभियुक्त मोइनुद्दीन उर्फ मोईन पुत्र स्व0 यासीन निवासी के051/43 दुल्लीगढी थाना कोतवाली वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर दुल्लीगडही अभियुक्त की चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में का विवरण उ0नि0 मुनिशंकर वर्मा थाना जतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अमित कुमार त्रिपाठी थाना जैतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 धीरेन्द्र यादव थाना जेतपुरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शुभ नारायण यादव थाना जतपुरा कमिश्ररेट वाराणसी थे।