Connect with us

बलिया

जेएनसीयू और इंफ्लिबनेट के बीच एमओयू से डिजिटल शिक्षा को मिला नया आयाम

Published

on

बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया और इंफ्लिबनेट (इंफॉरमेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर), गांधीनगर के बीच मंगलवार को राजभवन में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। यह करार डिजिटल शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में नए रास्ते खोलने वाला साबित होगा। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में दोनों संस्थानों ने साझा सहयोग की दिशा में कदम बढ़ाया।

इंफ्लिबनेट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन यूजीसी द्वारा प्रायोजित एक राष्ट्रीय संस्था है, जो उच्च शिक्षा संस्थानों को सूचना और पुस्तकालय सेवाओं के डिजिटलीकरण में सहयोग प्रदान करती है। इस समझौते के तहत जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय को डिजिटल पुस्तकालय सुविधा, रिसर्च डाटा प्रबंधन, ई-सामग्री और शोध संस्थानों की सेवाओं की सुविधा मिलेगी।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस साझेदारी से विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तक आसानी से पहुँच सकेंगे। इससे विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

वहीं, कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से विश्वविद्यालय के पुस्तकालय संसाधनों का विस्तार होगा और शोध की गुणवत्ता बेहतर हो सकेगी। शोधगंगा, शोधशुद्धि, राष्ट्रीय ई-ग्रंथालय, ई-जर्नल्स, ई-बुक्स और डाटाबेस जैसी सुविधाएं अब विद्यार्थियों के लिए सुलभ हो जाएंगी।

समारोह में राजभवन के अपर मुख्य सचिव सुधीर महादेव बोवडे, जेएनसीयू की निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा और चीफ प्रॉक्टर डॉ. प्रियंका सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa