वाराणसी
जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन दिखा चौकस
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। आज शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था चौकस रूप में रही। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के नेतृत्व में समस्त क्षेत्रों में विशेषकर मिश्रित आबादी गोदौलिया, दालमंडी, नई सड़क, मदनपुरा, नदेसर स्थित बड़ी मस्जिद एवं सटे हुए ग्रामीण क्षेत्र लोहता, गंगापुर, बसनी, फूलपुर, चोलापुर, जंसा तथा कपसेठी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन पैदल गस्त करते दिखाई पड़े। इसके साथ ही अग्निपथ के विरोध करने वालों का मंसूबा सफल ना होने देने को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन कैंट ,रोडवेज एवं अन्य स्थानों पर भी कड़ी चौकस तथा पुलिस वालों की पैदल गस्त बराबर बनी रही। समाचार दिए जाने तक जुमा की नमाज सकुशल शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद नमाजी अपने अपने घरों की ओर गए। कहीं किसी प्रकार की असुरक्षा देखने को नहीं मिली। साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही।