वाराणसी
जीवन शिक्षा समाज सेवा समिति संस्था द्वारा “जीवन शिक्षा स्कूल” में निराश्रित बच्चो को पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव के शुभ पखवारे में जीवन शिक्षा समाज सेवा समिति संस्था द्वारा संचालित “जीवन शिक्षा स्कूल” में निराश्रित बच्चो को पठन-पाठन की सामग्री डा० सायना पाण्डेय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा महानगर वाराणसी द्वारा वितरण किया गया इस शुभ अवसर पर विशिष्ठ अतिथि डा० प्रेम शंकर पाण्डेय रस शास्त्र आयुर्वेद संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवमं विद्यालय के संस्थापक मुरली यादव व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे तथा विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा सभा का संचालन किया गया एवमं धन्यवाद विद्यालय के प्रबन्धक शील चन्द्र किशोर कुजुर द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर लगभग 200 बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गयी।
Continue Reading