वाराणसी
जीन थेरेपी से वैक्सीन तक: डॉ. अश्विनी ने बताया कैसे बदल रही है दुनिया की दवा तकनीक
मिर्जामुराद (वाराणसी)। डॉ. राम मनोहर लोहिया पी.जी. कॉलेज, भैरवतालाब (राजातालाब) के विज्ञान संकाय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिका के वैज्ञानिक डॉ. अश्विनी कुमार मिश्रा ने “जैव प्रौद्योगिकी और औषधि निर्माण प्रक्रिया” विषय पर व्याख्यान दिया।
डॉ. अश्विनी कुमार मिश्रा ने जैव रसायन, जीन थेरेपी और वैक्सीन निर्माण की नवीन तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया। विज्ञान संकाय में विदेशी वैज्ञानिक के आगमन से छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार ने की, जबकि प्रबंधक सुशील कुमार सिंह “तोयज” ने स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान कर अतिथि का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक लोकबंधु राज नारायण एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुआ।
संगोष्ठी के संयोजक प्रो. नरेंद्र नारायण राय एवं आयोजन सचिव डॉ. विनय कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर प्रो. सुमन लता, प्रो. रणधीर सिंह, प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल, डॉ. कृपा शंकर पाठक, डॉ. सुप्रिया राय, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ. संजय कुमार पांडेय, कलेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. दीपक कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार पटेल, जयदीप राय, सोनम पटेल सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
