गोरखपुर
जीआरपी गोरखपुर ने साल भर में 1570 गुम मोबाइल किये बरामद
आधुनिक तकनीक से मोबाइल ट्रैकिंग में GRP ने बनाया नया कीर्तिमान
गोरखपुर। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) गोरखपुर की साइबर सेल ने चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के अपने अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जीआरपी के इस विशेष और रिकॉर्ड-तोड़ अभियान के तहत, साइबर सेल ने इस साल अब तक कुल 1570 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
GRP ने अपनी तत्परता दिखाते हुए हाल ही में एक बड़ी कार्रवाई के तहत, पिछले दो महीनों में बरामद किए गए 248 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस लौटाए हैं।
बरामद किए गए इन 248 मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए अधिकांश हैंडसेट की कीमत 30 हजार से 35 हजार के बीच है, हालांकि इनमें कुछ महंगे फोन भी शामिल हैं जिनकी कीमत 80 हजार तक है।
इस पूरे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि रेलवे पुलिस की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं का तेजी से समाधान करना है। उन्होंने आगे कहा कि जीआरपी साइबर सेल ने खोए हुए और चोरी हुए मोबाइलों को जल्द से जल्द ट्रैक करने और बरामद करने के लिए आधुनिक तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया है। श्री मिश्र ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को उनका खोया हुआ कीमती सामान वापस मिल सके।
GRP की यह पहल रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के प्रति उनकी मजबूत प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
