वाराणसी
जिले की छह सहकारी समितियों से मिलेंगी सस्ती दवाएं
आराजी लाइन में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खुला, पांच और केंद्र जल्द शुरू होने की प्रक्रिया में
वाराणसी। अब जिले के लोग सस्ती जेनरिक दवाओं का लाभ सहकारी समितियों के माध्यम से उठा सकेंगे। जिले की छह सहकारी समितियों में जनऔषधि केंद्र खोलने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दी है। आराजी लाइन में जनऔषधि केंद्र पहले ही चालू हो चुका है, और यहां से दवाओं की बिक्री भी शुरू हो गई है।
सहकारिता विभाग ने कुल आठ सहकारी समितियों पर जनऔषधि केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा था, जिनमें से छह का चयन हुआ है। इन केंद्रों पर मिलने वाली जेनरिक दवाएं बाजार दरों से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होंगी।
उपायुक्त एवं उप निबंधक सोमी सिंह के अनुसार, जिले में 93 सहकारी समितियां हैं। जनऔषधि केंद्रों के माध्यम से इन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराकर राहत प्रदान करने की योजना है।