Connect with us

पूर्वांचल

जिले की चर्चित ग्राम पंचायत मायंग का आया उपचुनाव का परिणाम,भद्र परिवार का बजा डंका !

Published

on

खबर सुल्तानपुर से हैं जहां धनपतगंज ब्लॉक के चर्चित ग्राम पंचायत मायंग में भद्र परिवार के विरोधियों द्वारा चली गई साजिश आज फेल हो गई है। यहां अविश्वास के बाद हुए चुनाव में भद्र बंधुओं के विरोधी खेमे की हाथ की कठपुतली बना प्रधान रामदेव निषाद आज मतगणना का परिणाम आने के बाद बुरी तरह शिकस्त खाया है। 1574 वोटों में उसे महज 188 वोट ही मिले हैं।

बताते चले कि शुक्रवार को धनपतगंज ब्लॉक पर वोटों की गिनती शुरू हुई। ब्लॉक मुख्यालय छावनी में बदल गया था।पीडी, डीडीओ, डीपीआरओ, एसडीएम विदुषी सिंह, सीओ बल्दीराय सौरभ सामंत समेत एसओ दोस्तपुर, कूरेभार, कुड़वार, बल्दीराय, धनपतगंज समेत भरी पुलिस बल मौजूद थी। इस बीच वीडियो ग्राफी के मध्य वोटों की गिनती हुई।

तो वहीं अविश्वास में कुल पड़े 1574 वोटों में प्रधान रामदेव को मात्र 188 वोट से संतोष करना पड़ा। जबकि उसके विरोध में 1379 वोट पड़े। यानी केवल भद्र परिवार ही नहीं बल्कि क्षेत्र के हजारों लोग प्रधान की कार्यशैली से नाराज रहे। जो परिणाम के रूप में सामने आया,ग्राम पंचायत मायंग के ग्राम पंचायत सदस्यों ने 27 अक्टूबर को अविश्वास की नोटिस दिया था। अगले दिन भदैया ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी सतीश चंद्र श्रीवास्तव को हस्ताक्षर के सत्यापन के लिए लगाया गया। 31 अक्टूबर को पंचायत भवन मायंग पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी धनपतगंज की मौजूदगी में हस्ताक्षर का सत्यापन किया। जहां 15 सदस्यों द्वारा लिखित रूप से शपथ पत्र दिया गया कि अविश्वास पर अपने विवेक से हस्ताक्षर किए थे। 22 नवंबर को मतदान हुआ था। जिसमें कुल 5139 के सापेक्ष कुल 1575 वोट पड़े थे।

साथ ही साथ अवगत कराते चले कि प्रधान ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर रखा था जिसके आदेश के अनुपालन में मतगणना नहीं हो सकी थी। प्रधान रामदेव निषाद द्वारा हाईकोर्ट में दायर याचिका को 28 नवंबर को निरस्त कर दिया था। साथ ही 4 नवंबर के प्रशासन के आदेश को वैध घोषित किया था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa