Connect with us

वाराणसी

जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में गंदा पानी देख सफाईकर्मी और परिजनों के बीच तकरार

Published

on

वाराणसी। दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में गंदा पानी देखने के बाद मरीज और उनके परिजन नाराज हो गए। इस मुद्दे पर सफाईकर्मी और परिजनों के बीच तकरार भी हुई। परिजनों ने बताया कि सफाई के दौरान शौचालय में महिला सफाईकर्मी की लापरवाही के कारण गंदा पानी वार्ड में आ गया।

जब सफाईकर्मी से इस बारे में पूछा गया, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अस्पताल के सीएमएस, डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सुपरवाइजर अनिल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa