मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2025 को निष्पक्ष, नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श इंटर कॉलेज विसुन्दरपुर, एएस जुबली इंटर कॉलेज रमईपट्टी और राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में बने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया स्थित कंट्रोल रूम में उन्होंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लाइव सीसीटीवी फुटेज देखे और अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा को पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न कराया जाए।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल ने भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने महेश भट्टाचार्य इंटर कॉलेज अकोढ़ी, महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा और राजकीय इंटर कॉलेज महुवरिया में बनाए गए कंट्रोल रूम का दौरा कर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की।
बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल की प्रथम पाली में कुल 35,866 पंजीकृत छात्रों में से 33,373 उपस्थित रहे, जबकि 2,493 छात्र अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में 35,874 पंजीकृत छात्रों में से 33,938 परीक्षा में शामिल हुए और 1,936 अनुपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को सख्ती से रोका जाएगा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।