मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का किया निरीक्षण
मिर्जापुर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सोमवार को विकास खंड कोन के अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवां में पहुंचकर अभियान का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव के मतदाताओं से मुलाकात कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली और नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु भरे गए फार्म का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बीएलओ से फार्म-6 और फार्म-8 के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। बीएलओ ने अब तक भरे गए फार्म और डोर-टू-डोर सर्वे की प्रगति के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए शत-प्रतिशत फार्म-6 भरवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा फार्म-6 भरकर बीएलओ को जमा कर सकते हैं या ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, मृतक व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने और एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म-8 भरने की प्रक्रिया पर भी जोर दिया।
इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, और तहसीलदार सदर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।