मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों संग की बैठक, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
मीरजापुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनता की शिकायतों और समस्याओं को सुना। बैठक में जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) इंजीनियर राम लौटन बिंद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पांडेय, नगर विधायक के प्रतिनिधि राजेश अग्रवाल और चुनार विधायक के प्रतिनिधि आलोक सिंह उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओम प्रकाश सिंह भी मौजूद थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याएं रखीं, जिन्हें जिलाधिकारी ने गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाएगा।
Continue Reading
