पूर्वांचल
जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस, फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी प्रगति की समीक्षा

अधिकारियों को निर्देश जारी
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम), फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी के प्रगति कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी जताई और कई अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। साथ ही समय सीमा में कार्य न पूरा करने वाले अधिकारियों के वेतन रोकने का भी आदेश दिया।
15 अधिकारियों से स्पष्टीकरण, 8 अधिकारियों के वेतन पर रोक का निर्देशआईजीआरएस प्रकरणों की समीक्षा में संतोषजनक रिपोर्ट न देने पर 15 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। इनमें सहायक विकास अधिकारी पंचायत (लालगंज, राजगढ़, हलिया, मझवां, पटेहरा, पहाड़ी), बाल विकास परियोजना अधिकारी (राजगढ़, जमालपुर, मझवां, लालगंज, छानबे, कोन), प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक हलिया, खंड विकास अधिकारी (कोन, मझवां) शामिल हैं।
डिफॉल्टर अधिकारियों में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, सहायक विकास अधिकारी पटेहरा, तहसीलदार मड़िहान, पूर्ति निरीक्षक सदर, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर, और जिला विद्यालय निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
पोर्टल लॉगिन और शिकायतों के निस्तारण का सख्त आदेशजिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालयों का पोर्टल आईडी और पासवर्ड अपने पास रखें और शिकायतों का निस्तारण स्थल पर जाकर करें। शिकायतों का समाधान करते समय दोनों पक्षों की उपस्थिति में बयान लिए जाएं और आख्या पोर्टल पर अपलोड की जाए।
फार्मर रजिस्ट्री और फैमिली आईडी पर जोरफार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत सहायकों के माध्यम से गांवों में अभियान चलाकर और पंचायत भवनों में बैठकर फार्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित करें।
वहीं फैमिली आईडी के तहत कैंप का आयोजन कराते हुए आधार अपडेट करने और नए राशन कार्ड बनवाने के साथ फैमिली आईडी तैयार कराने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्यों के तहत शत-प्रतिशत फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें।समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी (सदर) गुलाब चंद्र, मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, चुनार राजेश वर्मा, लालगंज आशाराम वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।