वाराणसी
जिलाधिकारी ने अक्षय पात्र रसोई का किया निरीक्षण
वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज परिसर में अक्षय पात्र रसोई का बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोई में अपनाई जा रही भंडारण प्रक्रियाओं और स्वच्छता मानकों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार जिले के हर बच्चे को पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए एक नई रसोई स्थापित करने के लिए अतिरिक्त भूमि प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
अक्षय पात्र वाराणसी के ऑपरेशन मैनेजर राहुल झा और घनश्याम पांडे ने जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए उन्हें अंगवस्त्र पहनाया। उन्होंने कहा कि हम जिलाधिकारी के समर्थन और प्रोत्साहन के लिए आभारी हैं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन प्रदान करने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
यह रसोई अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक पहल है, जो देश भर में गरीब और वंचित बच्चों को मध्याह्न भोजन प्रदान करने का काम कर रही है। फाउंडेशन प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत काम करता है। वाराणसी जिले में यह अक्षय पात्र फाउंडेशन की 62वीं रसोई है। वर्तमान में, यह रसोई वाराणसी जिले के नगर क्षेत्र के रामनगर, वरुणापार, दशाश्वमेध के साथ-साथ बड़ागांव, सेवापुरी और हरहुआ जोन में कुल 77,000 बच्चों को मध्यान्ह भोजन प्रदान कर रही है।